पूर्णिया

PURNIA NEWS : भवानीपुर में बिजली नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश,आंदोलन की तैयारी

PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत में लगातार बिजली गुल रहने से बाजार वसियों में आक्रोश पनपता जा रहा है । 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति होने से लोग काफी आक्रोशित होते जा रहे हैं । बाजार वसियों ने बिजली की समस्या को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया है । भवानीपुर बाजार के दर्जनों लोगो ने बताया कि इस उमस भड़ी गर्मी में हमलोगों को मात्र दो से तीन घन्टे ही बिजली दिया जा रहा है । बाजार वसियों ने बताया कि जबसे नगर पंचायत बना है तब से उनलोगों से बढ़ा हुआ बिजली भी वसूल किया जा रहा है । इसके बावजूद उनलोगों को समय पर बिजली नहीं दिया जा रहा है । आक्रोशित बाजार वसियों ने बताया कि रात्रि में बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होता है, जबकि शाम में बिजली नहीं रहने से बाजार के दुकानदारों को समय से पहले ही अपनी दुकान बंद करने की मजबूरी बना रहता है । बाजार वसियों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा कभी लोड सेंडिंग तो कभी ट्री कटिंग और कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बाधित रहने की बात कही जाती है ।

भवानीपुर बाजार के दर्जनों लोगों ने बताया कि वह सबलोग जब कभी भी भवानीपुर बिजली विभाग के जेई को फोन लगाते हैं तो उनके द्वारा फोन तक रिसीव नहीं किया जाता है । छात्र नेता संजीव कुमार उर्फ छैला यादव, जन अधिकार पार्टी के बरिष्ट नेता सह सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ विक्की भगत, चर्चित व्यवसायी बिमल यादुका, निखिल भगत, दिलीप गोपालिका, अशोक यादुका, डा० सुजीत चौधरी, ब्राह्मदेव यादव , अजय गोपालिका, राजेश शर्मा, विकास यादुका, रोहित केडिया सहित दर्जनों बाजार वसियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि जल्द बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वह सभी लोग बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *