पूर्णियाँ जिले में पुलिस का वाहन जांच अभियान, संदिग्धों की ली गई तलाशी
पूर्णियाँ: पुलिस अधीक्षक महोदया, पूर्णियाँ के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। अभियान के तहत बिना वैध दस्तावेजों वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर नजर रखी गई। पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है तथा आपराधिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति देखी गई।
Post Views: 6