पत्रकार सम्मान पेंशन में बढ़ोतरी का एनयूजे, बिहार ने किया स्वागत
पटना: नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे), बिहार ने पत्रकारों की सम्मान पेंशन योजना की राशि को ₹6000 से बढ़ाकर ₹15000 किए जाने के एनडीए सरकार के फैसले का स्वागत किया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर और महासचिव कृष्णकांत ओझा ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे आखिरकार सरकार ने मान लिया।
उन्होंने बताया कि झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पहले से ही पत्रकारों को ₹15000 की मासिक पेंशन दी जा रही है, ऐसे में बिहार सरकार का यह कदम समयानुकूल और प्रशंसनीय है। एनयूजे, बिहार के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पत्रकार हित में और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Post Views: 13