फारबिसगंज में मैट्रिक की परीक्षा में वीडियोग्राफर कर रहे थे खेल, प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में 5 वीडियोग्राफर पकड़े गए

अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा( मैट्रिक परीक्षा) के पहले दिन ही अररिया जिला के फारबिसगंज अनुमंडल से बड़ी खबर सामने आया है। वही, बताया जा रहा है की परीक्षा की निगरानी के लिए तैनात पांच वीडियोग्राफरों को प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दंडाधिकारी ने जब इनकी गतिविधियों पर शक किया, तो उन्होंने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि ये ये वीडियोग्राफर परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींचकर मोबाइल के जरिए दूसरे परीक्षा केंद्रों पर भेज रहे थे। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी वीडियोग्राफरों के रिश्तेदार उसी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि ये वीडियोग्राफर अपने रिश्तेदारों को परीक्षा में मदद पहुंचाने के लिए प्रश्नपत्र लीक कर रहे थे।

वही, बोर्ड के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे और वही, कहाँ गया था की जिन केंद्रों पर CCTV कैमरे नहीं लगे थे, वहां वीडियोग्राफी की व्यवस्था किया गया था। वही, आदेश था की इन वीडियोग्राफरों को परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग करके जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में भेजने की लेकिन इन वीडियोग्राफरों ने वीडियो फुटेज अपने मोबाइल में कॉपी करके कंट्रोल रूम के साथ-साथ दूसरे परीक्षा केंद्रों पर भी भेज रहे थे. इसके बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही, गिरफ्तार वीडियोग्राफरों को अनुमंडल कार्यालय लाया गया जहां अनुमंडल पदाधिकारी – अनुमण्डल पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्ष ने उनसे कड़ी से पूछताछ की।

वही, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार वीडियोग्राफरों ने स्वीकार किया कि उनके रिश्तेदार उसी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे थे। वे अपने रिश्तेदारों को परीक्षा में मदद करने के लिए प्रश्नपत्र लीक कर रहे थे। वही, संदर्भ में डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया की पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है वही, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा की गिरफ्तार वीडियोग्राफरों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी गिरफ्तार वीडियोग्राफर अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत वार्ड संख्या 10 के रहने वाले बताये जा रहे है जिनके नाम है मनीष कुमार, आशीष कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार और अविनाश कुमार हैं।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon