PURNIA NEWS : ट्रैक्टर-टोटो की जोरदार टक्कर, दोनों वाहन गिरे पानी भरे गड्ढे में — ग्रामीणों ने कूदकर बचाई आठ यात्रियों की जान

PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर-सड़क मार्ग स्थित डोभा चौक के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रही टोटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। टोटो में सवार करीब आठ यात्री पानी में फंस गए, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और बहादुरी से सभी की जान बच गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए पानी में कूदकर यात्रियों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रूपौली रेफरल अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर बहुती की दिशा से रूपौली की ओर जा रहा था जबकि टोटो रूपौली से बहुती की ओर आ रही थी। इसी दौरान डोभा चौक के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और पलटकर पानी में जा गिरे। हादसे के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि सड़क संकरी होने और तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही रूपौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर