PATNA NEWS । जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। बिहार सत्याग्रह आश्रम में आयोजित कार्यशाला में उन्होंने कहा कि जदयू 25 साल से सत्ता में है, लेकिन 4 महीने पुराना जन सुराज उससे कहीं अधिक मजबूत संगठन है।
प्रशांत किशोर ने 2015 का किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब वे नीतीश के चुनाव प्रचार के लिए बिहार आए थे, तब जदयू की कमजोर संगठनात्मक स्थिति को लेकर चिंता जताई थी। “लेकिन नीतीश जी ने इसे भ्रम बताया। बाद में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुलाई गई पार्टी की बैठक में मुश्किल से 3000 लोग जुटे,” उन्होंने कहा।
पीके ने दावा किया कि जन सुराज की हर बैठक में, चाहे वह महिलाओं की हो या युवाओं की, 3000-4000 लोगों की भागीदारी होती है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा जदयू के मुकाबले कहीं बेहतर है।
Leave a Reply