पूर्णिया: Bihar Election 2025 पूर्णिया पुलिस ने 11 नवंबर 2025 को सरसी थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दोपहर करीब 2:15 बजे राम नंदन यादव (26 वर्ष) को वोट डालते समय VVPAT मशीन का वीडियो बनाते रंगे हाथों पकड़ा। सुरक्षा बलों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसका मोबाइल जांचा, जिसमें ताजा रिकॉर्डेड वीडियो मिला, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। यह कृत्य निर्वाचन आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके तहत राम नंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि मतदान केंद्र पर फोटो-वीडियो से परहेज करें, क्योंकि पूर्णिया पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है और चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
TAGGED:Bihar Election 2025

