पूर्णिया, आनंद यादुका: Bihar Election 2025 मंगलवार को विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान मध्य विद्यालय लातामबाड़ी मतदान केंद्र पर वोगस वोट डालने के प्रयास में एक नाबालिग बालक को निरुद्ध किया गया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मंगलवार दिन के लगभग साढ़े तीन बजे एक नाबालिग लड़का वोगस वोट डालने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षा बलों के द्वारा आशंका होने पर उक्त बालक को जांच के लिए निरुड़ब किया गया।
जाँच के दौरान उक्त बालक के पास से मो० मुन्सिर आलम नाम के एक व्यक्ति का आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पर्ची पाया गया। सुरक्षा बलों ने उक्त बालक के पास से बरामद आधार कार्ड और मतदाता पहचान पर्ची को आदर्श आचार संहिता उलंघन के तहत जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि निरुद्ध किये गए बालक से फिलहाल पूछताछ किया जा रहा है।

