पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Bihar Election 2025 मतदान खत्म होते ही रूपौली विधानसभा क्षेत्र के सभी 15 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद हो गया हैं, जबकि इनके भाग्य का फैसला 14 नवंबर को पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया में होनेवाला है। पूरे प्रखंड में लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी। इसमें पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व पर अप्रत्याशित रूप से महिलाओं को मतदान की कतार में दिनभर देखा गया तथा मतदान करते देखा गया।

सुबह छः बजे से ही काफी संख्या में मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर लग गया था। महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। नये-नये वोटरों में भी काफी उत्साह देखा गया, वेलोग मतदान करके निकलते ही अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करते देखा गया। यह बता दें कि इसबार निवर्तमान विधायक शंकर सिंह निर्दलीय, जदयू से कलाधर मंडल, राजद से बीमा भारती, जनसुराज से आमोद मंडल, आप से विकास कुमार मंडल सहित 15 प्रत्याशी मैदान में थे।

सभी के भाग्य अब इवीएम में कैद हो गए हैं, जिनके भाग्य का फैसला 14 नवंबर को होगा। हर मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई थी, इसके कारण कहीं से भी हो-हंगामा नहीं हो पाया तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो गया।

