पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News भवानीपुर नगर पंचायत के सखुआटोला में गुरुवार शाम अपाचे बाइक से बिंदेश्वरी मंडल (सखुआटोला) को टक्कर मारकर मधेपुरा के पिंटू कुमार (लौआलगान) मौके से फरार हो गया, लेकिन पीछे बैठा धमदाहा के फुलवरिया गांव का टुनटुन कुमार (सत्तन मंडल का पुत्र) और बाइक ग्रामीणों ने पकड़ लिया; शुक्रवार को मृतक के दाह-संस्कार के बाद भवानीपुर पुलिस के ASI बिनोद कुमार की समझाइश पर ग्रामीणों ने टुनटुन व बाइक थाना को सौंप दी, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि परिजनों ने अभी कोई आवेदन नहीं दिया है, जांच जारी है।
TAGGED:PURNIA NEWS

