पूर्णिया: छात्र नेता सौरभ कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को जीमेल से आवेदन भेजकर बड़ा बम फोड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कुलपति प्रो. राजेश सिंह के कार्यकाल में 2019-20 में डीएस कॉलेज कटिहार और फारबिसगंज कॉलेज (अररिया) के सेमी B.Ed विभाग में हुई प्राध्यापक नियुक्तियों का आज तक ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं कराया गया।
सौरभ ने याद दिलाया कि उसी दौर में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ था, जिसकी जांच कराकर बाद के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने कई फर्जी गेस्ट शिक्षकों को हटवा दिया था, लेकिन B.Ed के स्थायी प्राध्यापकों की फाइलें आज तक नहीं खोली गईं। छात्र नेता ने कुलपति से तुरंत जांच समिति गठित कर सभी नियुक्त प्राध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, NET/PhD की जांच और संबंधित विश्वविद्यालयों से वेरिफिकेशन कराने की मांग की है।
आवेदन की प्रतिलिपि राज्यपाल-सचिवालय, कुलसचिव, नोडल पदाधिकारी B.Ed और दोनों कॉलेजों के प्राचार्य को भी भेजी गई है। अब देखना यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस गंभीर आरोप पर कितनी जल्दी एक्शन लेता है।

