अररिया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत खेल व जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन

ARARIA NEWS,अररिया/प्रिंस कुमार : विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर आज अररिया जिला में महिला एवं बाल विकास निगम, अररिया द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत राजकीयकृत बालिका विद्यालय, अररिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं के बीच शैक्षणिक और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कबड्डी, म्यूजिकल चेयर और पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

प्रार्थना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रार्थना और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद छात्राओं ने बाल अधिकार, शिक्षा के महत्व, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास, टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।

अधिकारियों ने किया प्रेरित

प्रतियोगिता में विद्यालय की टीमों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बच्चों को उनके अधिकार, सुरक्षा, स्वस्थ जीवन और भविष्य निर्माण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए विश्व बाल दिवस का महत्व भी समझाया।

विजेताओं को मिला सम्मान

कार्यक्रम के अंत में, विजेता टीम को खेल कीट (यथा बैडमिंटन, फुटबॉल) देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागी बालिकाओं को प्रेरित करने हेतु ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लोगो युक्त टी-शर्ट और टोपी देकर भी सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन में जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वन स्टॉप सेंटर के कर्मी और विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर