PURNIA NEWS,विमल किशोर : रात्रि में खाना खाकर घर में सोया हुआ युवक हुआ गायब। युवक के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अमौर थाना में आवेदन देकर पुलिस से लगाई गुहार। दिए गए आवेदन में आवेदन कर्ता ने बताया कि मैं ब्रह्मदेव विश्वास आयु 58 वर्ष पिता स्वर्गीय बसंत लाल विश्वास ग्राम बगढर पंचायत धुरपैली थाना अमौर का स्थाई निवासी हूं ।यह है कि बिते दिन 21/11/2025 को 9:30 बजे रात्रि मेरा लड़का रंजन कुमार विश्वास आयु 26 वर्ष रात्रि भोजन कर के पश्चिम बीटा का दक्षिण कमरे में सो गया था ।
रात्रि करीब 12:00 बजे पेशाब करने उठे तो देखा कि उक्त लड़का रंजन कुमार विश्वास का रूम का फाटक खुला हुआ देखा, तो घर के अंदर उक्त लड़का रंजन कुमार विश्वास बिछौना में नहीं देखने पर। मैं सभी को जानकारी देते रात्रि में गांव समाज में काफी खोजा। दिनांक 22/11/25 को दूर-दूर के रिश्तेदारों से पता लगाने पर कुछ पता नहीं चला ।जिनकी लिखित सूचना दे कर थाना अध्यक्ष से लगाई गुहार।
थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार में बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

