सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने 46.70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक जब्त किया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है। इस संबंध में शनिवार को बख्तियारपुर थाना में मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक सरडीहा से भौरा गांव की ओर शराब लेकर जा रहा है। जिसे त्वरित कार्रवाई कर पकड़ा जा सकता है। सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित दारोगा रामनाथ पासवान को छापेमारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद दारोगा रामनाथ पासवान ने दल बल के साथ सिमरीबख्तियारपुर- बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग भीखा गाछी के समीप पहुंचे की बाइक सवार दो युवक पुलिस गाड़ी को देखकर तेजी से भागने लगा।

भाग रहे बाइक सवार युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो बाइक के पीछे बैठे एक युवक के पास से पुलिस ने स्मैक बरामद किया। जिसके बाद मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ शुभम वर्मा को नियुक्त किया गया। सीओ ने अपने साथ नाप तौल मशीन के साथ पहुंचे और जब स्मैक को मापा गया तो कुल 46.70 ग्राम स्मैक पाया गया। पुलिस को पूछताछ के दौरान दोनों तस्कर ने अपना नाम सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव निवासी कैलाश पासवान के पुत्र गदर कुमार और दूसरा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा गांव के निवासी ललन कुमार के पुत्र सोनू कुमार बताया। इन संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए शनिवार को सहरसा न्यायालय भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, दारोगा मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर