प्रधान जिला जज व डीएम ने सुरक्षित स्थान का निरीक्षण किया

सहरसा,अजय कुमार : जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सुरक्षित स्थान का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आवासित किशोरों को मिलने वाली सुविधा, यथा खाने, पढ़ाई, खेल कूद आदि की जानकारी अधीक्षक एवं सहायक निदेशक, बाल संरक्षण से प्राप्त की गई, साथ ही, आवश्यक निदेश दिए गए। किशोरों के संगीत शिक्षा एवं कंप्यूटर शिक्षा हेतु शिक्षक की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

विगत बाल सप्ताह में विभिन्न खेलों के विजेता, उपविजेता एवं अन्य विजेता को पुरस्कृत के लिए आमंत्रित मनोज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, कोशी प्रक्षेत्र द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया। किशोरों से संवाद के क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी किशोरों को शिक्षा की महत्ता सहित मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आवश्यक सलाह दिया गया,साथ ही सभी ने किशोरों के बनाए चित्रकारी की प्रशंसा करते हुए इसे बढ़ाने के लिए आवश्यक निदेश अधीक्षक को दिया गया। निरीक्षण के समय सहायक निदेशक बाल संरक्षण, अधीक्षक, सुरक्षित स्थान के सभी कर्मी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर