सहरसा,अजय कुमार : सदर थाना क्षेत्र के पीएचइडी कॉलोनी, वार्ड नंबर – 8/11 निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र रंजीत कुमार ने सदर थाना में नामित युवक सहित अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने, 10 हजार की रकम लूट लेने और जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनका जिला परिषद परिसर में चंपारण मीट की दुकान है। जहां उनका भाई रौशन बैठे हुए थे। इस दौरान दो युवक पहुंचे खुद को पंजाब नेशनल बैंक का फील्ड ऑफिसर बताकर उनके विषय में पूछताछ किया।
जिसके बाद लोन के सैंक्शन में मदद देने की धौंस देकर रंगदारी में 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। जिसे देने से जब इंकार किया। तो दुकान के गल्ला में से जबरन 10 हजार रुपए की रकम निकाल लिया। फिर खुद को गांधी पथ निवासी गौरव कुमार बताते हुए बाकी बचे रकम को पहुंचा देने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर जान से मार देने की भी धमकी दी थी।सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

