प्रिंस कुमार/ अररिया: जिला पुलिस और एसएसबी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की गई। बथनाहा थाना पुलिस और एसएसबी 56वीं बटालियन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिमराही इलाके से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
गुप्त सूचना पर जिमराही में घेराबंदी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा से सटे जिमराही के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही है। सूचना मिलते ही बथनाहा पुलिस और एसएसबी के जवानों ने विशेष टीम बनाकर जिमराही में घेराबंदी की। छापामारी के दौरान सुरक्षा बलों ने निम्नलिखित सामान बरामद किया: नेपाली देशी शराब: 25.5 लीटर, विदेशी शराब: 12.27 लीटर तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल।
कुहासे का फायदा उठाकर तस्कर फरार
कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख तस्कर ने भागने का प्रयास किया। सोमवार सुबह घने कुहासे (धुंध) का फायदा उठाकर बाइक चालक भागने में सफल रहा। पुलिस फरार आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
बथनाहा थाना पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जिलाधिकारी और एसपी के निर्देशानुसार जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।



