अंग इंडिया संवाददाता : पूर्णिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहरा कोठी में गुरुवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) कार्यक्रम का अनुश्रवण UNICEF के प्रतिनिधि (SMC) श्री मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
अनुश्रवण के दौरान गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, जांच प्रक्रियाओं, परामर्श व्यवस्था तथा कार्यक्रम के समग्र क्रियान्वयन की गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया गया।
इस क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने पर विशेष बल दिया गया।
उल्लेखनीय है कि PMSMA कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण जांच एवं परामर्श उपलब्ध कराकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।



