अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया। पुलिस अवर निरीक्षक (SI) के पद पर चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को महानंदा सभागार, पूर्णिया में ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत (भा०पु०से०) ने की।
इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बताया गया कि पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा पूर्णिया जिले के कुल 09 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार) एवं 21 जनवरी 2026 (बुधवार) को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला वीक्षकों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की सघन बॉडी फ्रिस्किंग की जाएगी, जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रथम पाली के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 08:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित किया गया है, जबकि 09:30 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं द्वितीय पाली में रिपोर्टिंग टाइम 13:00 बजे अपराह्न तथा 14:00 बजे अपराह्न के बाद प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
प्रवेश के उपरांत सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के अनुसार बैठाया जाएगा, जहां बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे तथा किसी भी अभ्यर्थी या कर्मी को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी अथवा किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखने की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत संपूर्ण परीक्षा अवधि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की है।



