अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
पूर्णिया सदर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए टोटो गाड़ी एवं चोरी की टाइल्स के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को की गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम लखन राय है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वह स्वर्गीय सुधीर कुमार राय का पुत्र है और अररिया जिले के निवासी हैं। दूसरा अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव है, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। वह गणेश यादव का पुत्र है और बैद्यनाथपुरी, थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया का रहने वाला है।
सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी की टाइल्स एवं एक टोटो वाहन बरामद किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की गई टाइल्स कहां से लाई गई थीं और इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि जिले में चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



