अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को साइबर थाना पूर्णिया एवं चंपानगर थाना की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से साइबर ठगी के तीन पीड़ितों को कुल 4 लाख 44 हजार रुपये की राशि वापस कराई गई।
साइबर थाना पूर्णिया द्वारा की गई कार्रवाई में साइबर ठगी के शिकार जितेन्द्र कुमार को 33,000 रुपये की राशि वापस दिलाई गई। वहीं, एक अन्य मामले में पीड़ित विकास कुमार को साइबर ठगी के 4,01,000 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गए।
इसके अतिरिक्त चंपानगर थाना पुलिस द्वारा साइबर ठगी की शिकार लवली देवी को 10,000 रुपये की राशि वापस दिलाई गई। पुलिस की इस पहल से पीड़ितों को बड़ी राहत मिली है और साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता भी सामने आई है।
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेनदेन से सावधान रहें और साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर थाना या संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई कर पीड़ितों को राहत दिलाई जा सके।



