अंग इंडिया संवाददाता/रूपौली/
रूपौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि मैनमा गांव के वार्ड नंबर एक में एक युवक अवैध रूप से देशी चुलाई शराब का निर्माण कर रहा है और उसकी बिक्री भी करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान मौके से नवीन कुमार, उम्र लगभग 23 वर्ष, पिता बिहारी मंडल को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत विधिवत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।



