अंग इंडिया संवाददाता/रूपौली/
रूपौली विधानसभा क्षेत्र के विजय मोहनपुर पंचायत स्थित पनपिया पोखर पर घाट निर्माण को लेकर विधायक कलाधर मंडल ने विधिवत शिलान्यास किया। यह घाट मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत उपलब्ध निधि से निर्मित किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कलाधर मंडल ने कहा कि पनपिया पोखर पर बनने वाला घाट न केवल क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आवश्यकताओं को सुदृढ़ करेगा, बल्कि ग्रामीण जनजीवन को स्वच्छता और सौंदर्य से भी जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस घाट के निर्माण से स्थानीय लोगों को छठ पूजा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। विकास का यह कारवां तब तक चलता रहेगा, जब तक विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से विकसित नहीं हो जाता।
इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मयंग कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया।



