बाढ को खत्म हुए तीन माह बीत गए, नहीं बन पाया बहा हुआ एप्रोच पथ

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया/

बाढ को खत्म हुए तीन माह बीत गए, परंतु बाढ में बहे सिमडाघाट पुल के दोनों ओर बने एप्रोच पथ की मरम्मती नहीं हो पायी है, क्षेत्र के लोगों की परेशानी वहीं-की-वहीं पडी हुई है । इससे कई पंचायतों का आवागमन बाधित है । यह बता दें कि सिमडा घाट पुल रामसखी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस पुल को बनाने का जिम्मा मिला था । इस कंपनी की लापरवाही से 2022 में तैयार होनेवाला पुल, 2024 में बनकर तैयार हुआ ।

Three months have passed since the floods ended, but the washed-out approach path has not been repaired.
जर्जर एप्रोच पथ

जब एप्रोचपथ बनने की बात आयी, तब कंपनी द्वारा काफी लापरवाही बरती गई तथा किसी तरह इसका निर्माण करवाया, इसबीच कईबार सिमडा गांव के ग्रामीणों द्वारा अनियमितता को लेकर विरोध दर्ज भी कराया गया । नतीजा हुआ कि यह एप्रोच पथ पहली बरसात भी नहीं झेल पाया तथा लगभग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

मुखिया पवित्री देवी, सरंपच उषा देवी, पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी आदि ने बताया कि उनके द्वारा इस पुल के एप्रोच पथ मरम्मती के लिए नवंबर माह से ही जेई सहित सभी संबंधित लोगों को फोन कर रहे हैं, परंतु किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है । विधायक-सांसद तक को इसकी चिंता नहीं है । उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पुल के एप्रोच पथ के निर्माण की दिशा में कदम उठावें, ताकि क्षेत्र के लोगों की परेशानी दूर हो सके ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon