अंग इंडिया संवाददाता, अररिया/
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंग में फारबिसगंज नगर सराबोर हो गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान ‘पाठशाला’ द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए बच्चों ने बैंड-बाजों की धुन पर नगर भ्रमण कर देशभक्ति का संदेश दिया।
शोभायात्रा पाठशाला स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर डाकघर चौक, स्टेशन चौक और पटेल चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। बच्चों द्वारा विभिन्न महापुरुषों की वेशभूषा में प्रस्तुत की गई झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। झांसी की रानी पर आधारित ओजपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने वीरांगना के साहस और बलिदान को जीवंत किया। वहीं देशभक्ति गीतों पर दी गई भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से आमजन में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जागरूकता फैलाना है। नागरिकों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष संगीता गोयल, निदेशक पिंटू गोयल, प्रधानाचार्य रवि झा, स्काउट गाइड प्रशिक्षक एस.एन. सुमन, प्रबंधक ए. कर्मकार, सुबोध मंडल सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका रही।



