अररिया में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने दिए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश

अंग इंडिया संवाददाता, अररिया/

पैक्स निर्वाचन 2026 को लेकर अररिया जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। शनिवार को जिला पदाधिकारी विनोद दूहन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियों और कोषांगों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मतदान सामग्री की खरीद एवं मतपत्रों की छपाई में तेजी लाने, चुनाव कर्मियों की नियुक्ति, उनके प्रशिक्षण और मानदेय के समय पर भुगतान को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, वाहनों की उपलब्धता, ईंधन व्यय तथा प्रशिक्षण केंद्रों पर फर्नीचर, पेयजल और अल्पाहार जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।

डीएम ने कार्मिक, वाहन, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता और मीडिया कोषांग सहित सभी प्रमुख कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को समय से अपनी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

जिले के कुल 5 प्रखंडों की 23 पैक्स समितियों में निर्वाचन कराया जाएगा। इनमें अररिया प्रखंड में 8, फारबिसगंज में 6, कुर्साकांटा में 4, सिकटी में 4 और नरपतगंज प्रखंड में 1 पैक्स शामिल है।

प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की संवीक्षा 24 एवं 27 जनवरी 2026 को होगी। नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन 29 जनवरी 2026 को किया जाएगा। मतदान 6 फरवरी 2026 को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, जबकि निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 9 फरवरी 2026 को होगी।

बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व व आपदा प्रबंधन), जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon