अंग इंडिया संवाददाता, अररिया/
पैक्स निर्वाचन 2026 को लेकर अररिया जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। शनिवार को जिला पदाधिकारी विनोद दूहन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियों और कोषांगों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मतदान सामग्री की खरीद एवं मतपत्रों की छपाई में तेजी लाने, चुनाव कर्मियों की नियुक्ति, उनके प्रशिक्षण और मानदेय के समय पर भुगतान को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, वाहनों की उपलब्धता, ईंधन व्यय तथा प्रशिक्षण केंद्रों पर फर्नीचर, पेयजल और अल्पाहार जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
डीएम ने कार्मिक, वाहन, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता और मीडिया कोषांग सहित सभी प्रमुख कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को समय से अपनी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
जिले के कुल 5 प्रखंडों की 23 पैक्स समितियों में निर्वाचन कराया जाएगा। इनमें अररिया प्रखंड में 8, फारबिसगंज में 6, कुर्साकांटा में 4, सिकटी में 4 और नरपतगंज प्रखंड में 1 पैक्स शामिल है।
प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की संवीक्षा 24 एवं 27 जनवरी 2026 को होगी। नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन 29 जनवरी 2026 को किया जाएगा। मतदान 6 फरवरी 2026 को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, जबकि निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 9 फरवरी 2026 को होगी।
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व व आपदा प्रबंधन), जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।



