पूर्णिया, आनंद यादुका: भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 16 लीटर अवैध देशी शराब तथा एक बाइक भी जब्त की है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान विजय मंडल, पिता कमलेश्वरी मंडल, निवासी गोढ़यारी टोला, वार्ड संख्या-5 (भवानीपुर थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।
भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि शुक्रवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली थी कि गोढ़यारी टोला में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की गई, जहां से तस्कर को शराब और बाइक के साथ धर दबोचा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अवैध शराब कारोबार के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।



