पूर्णिया, आनंद यादुका: शनिवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अनुपम ने धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तैनात तीन चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अनुपस्थित चिकित्सकों में डॉ. अंगद, डॉ. शम्स तबरेज और डॉ. निकेश कुमार शामिल थे। एसडीएम ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित वरीय अधिकारियों को अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल परिसर में संचालित निजी दवा दुकान पर भी आपत्ति जताई और उसे तुरंत खाली कराने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की निजी व्यावसायिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम अनुपम ने दवा वितरण काउंटर, पर्ची काउंटर और विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलकर इलाज, दवा उपलब्धता और अस्पताल की अन्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक पूछताछ की। साथ ही अस्पताल कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में सुधार की उम्मीद जगी है, वहीं लापरवाह कर्मियों में खलबली मची हुई है।



