सीनेट बैठक और बजट पर छात्र जदयू का हमला, बोले अंकित झा—छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

पूर्णिया: छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई सीनेट बैठक और पारित बजट को छात्रों के हितों के खिलाफ बताते हुए कड़ी आलोचना की है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि सीनेट की बैठक केवल औपचारिकता बनकर रह गई और इसमें छात्रों की ज्वलंत समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

अंकित झा ने सत्र विलंब, सेमेस्टर पूरे होने के बावजूद मार्कशीट उपलब्ध न होने, खराब गुणवत्ता की मार्कशीट, बीएड पाठ्यक्रम की सुविधा का अभाव, छात्रावास की कमी और गेस्ट फैकल्टी बहाली में अवैध उगाही जैसे गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति छात्रों की परेशानियों से पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं, जिसके कारण छात्र रोज़ाना परीक्षा विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो छात्र जदयू पूर्णिया मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत करेगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon