पुलिस की दबंगई: आधी रात सेवानिवृत्त शिक्षक के घर पहुंची टीम, गाली-गलौज और जबरन घुसने की घटना CCTV में कैद

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के ललितग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है, जहां आधी रात सेवानिवृत्त शिक्षक राम नारायण झा के घर पहुंची पुलिस टीम पर गाली-गलौज करने और जबरन घर में घुसने का प्रयास करने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह पूरी घटना 25 नवंबर 2025 की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दो गाड़ियों में आई पुलिस टीम को घर के बाहर हंगामा करते और कैमरे को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है।

पीड़ित के अनुसार, उस समय वे घर पर मौजूद नहीं थे और पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी केंदुला देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि टीम में शामिल एएसआई सुनील यादव समेत 6–7 पुलिसकर्मियों ने दरवाजे पर धक्का दिया और घर में जबरन प्रवेश की कोशिश की। राम नारायण झा का कहना है कि उनका अपने पड़ोसियों से पहले से जमीन विवाद चल रहा है और उसी के प्रभाव में पुलिसकर्मी उनके परिवार को डराने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अगले दिन जब उन्होंने थाने में जानकारी लेने की कोशिश की तो थानाध्यक्ष ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई, जबकि बाद में यह बताया गया कि पुलिस कोर्ट से जारी नोटिस देने आई थी, जिसे नियम के अनुसार डाक से भेजा जाना चाहिए था।

पीड़ित शिक्षक ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, गृह सचिव, डीआईजी, डीएम और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है और ललितग्राम थानाध्यक्ष व एएसआई सुनील यादव के खिलाफ न्यायालय में भी मुकदमा दायर किया है। वहीं त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon