सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा क्षेत्र के चिड़ैयां संकुल अंतर्गत मध्य विद्यालय रैठी समेत संकुल के कई विद्यालयों में संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में अभिभावक, शिक्षक संगोष्ठी (PTM) का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी की थीम “हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास है।
शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक सह शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि आप अपने- अपने बच्चों को घर में अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध करायें, बच्चों को प्रतिदिन नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करें, मोबाइल एवं डिजिटल उपकरणों के संतुलित उपयोग ही करने दें, स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा पोषणयुक्त भोजन नियमित रूप से दें, फास्ट फूड से दूर रखें, पोषण युक्त भोजन के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दें, एवं बाजार के फास्ट फूड खाने से शरीर को जो नुकसान होता है, उसके बारे में भी बताएं।
घर-विद्यालय समन्वय को आप लोग सुदृढ़ करने पर विशेष बल दें, ताकि बच्चों के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके। अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु सहयोग का संकल्प लिया। बैठक के दौरान विद्यार्थियों की कक्षा बार शैक्षणिक प्रगति सीखने की स्थिति नियमित उपस्थिति एवं अनुशासन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दिए। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिवकुमार, जयकृष्ण यादव, परमानंद कुमार, सरिता कुमारी, नवनीत कुमार, अजीत कुमार, आरती देवी, ज्योति देवी, रानी देवी, रीना देवी, ममता देवी, ब्रह्मदेव शर्मा, लक्कड़ शर्मा, दिगंबर शंकर, प्रमोद गुरुदेव आदि उपस्थित रहे।



