सहरसा, अजय कुमार: कोशी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सुव्यस्थित यातायात प्रबंधन एवं परिचालित ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने संबंधित योजना के सुचारु क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो की उक्त वर्णित योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के फलस्वरूप शहर में ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का सुव्यस्थित परिचालन हो सकेगा। वही ऑटो रिक्शा,ई रिक्शा के कारण होने वाले जाम की समस्या का भी निदान संभव हो सकेगा, शहर में व्यवस्थित ढंग से ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा के परिचालन से वाहनजनित प्रदूषण को नियंत्रित करने में आसानी होगी।
ऑटो रिक्शा ई रिक्शा पर क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाने से यात्रियों की यात्रा सुरक्षित होगी एवं उनके जान माल की रक्षा हो सकेगी। रात्रि प्रहर में ऑटो रिक्शा ई रिक्शा के परिचालन में ऑटो चालकों द्वारा यातायात नियमों का अनुपालन करने से सड़क दुर्घटना में कमी हो सकेगी। ऑटो रिक्शा ई रिक्शा के पार्किंग स्थल एवं ठहराव के स्थल निर्धारण होने से यात्रियों बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध हो सकेगा। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की शहर अंतर्गत वर्तमान में पंजीकृत ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा की संख्या क्रमशः 6141 एवं 6881 है। योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में निर्धारित प्रत्येक जोन में रूटों का टैगिंग करते हुए आवश्यकतानुसार संबंधित निकायों के समन्वय से ऑटो रिक्शा ई रिक्शा के पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित किया जाएगा।
शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूटों के बीच ओवरलैपिंग को न्यून करने एवं यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने निमित निर्धारित सभी रूटों को जोन में विभाजित कार्य हुए प्रत्येक जोन के लिए कलर कोड निर्धारित किया जाएगा। ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा को संबंधित जोन एवं रूट के साथ पुलिस थाना को टैगिंग किया जाएगा आदि। आज की बैठक में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विचार किया गया।प्राप्त निदेशानुसार। योजना के सम्यक क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है, जिसमें उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक सदस्य एवं ऑटो, ई रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि आमंत्रित सदस्य के रूप में होंगे।
शहर अंतर्गत सभी ऑटो, ई रिक्शा चालकों से यह अपेक्षित होगा कि सभी आवश्यक कागजात फरबरी माह तक अद्यतन करा लेंगे। बैठक में जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त गौरव कुमार, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।



