पूर्णिया: नीति आयोग, भारत सरकार के तहत संचालित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान 2.0 का विधिवत शुभारंभ समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, कसबा विधायक नितेश कुमार सिंह और जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि जैसे अहम क्षेत्रों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के 5 और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के 6 निर्धारित सूचकांकों को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण रूप से संतृप्त करना है। यह अभियान 28 जनवरी 2026 से 14 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा, जिसके दौरान संबंधित विभाग साप्ताहिक गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने आकांक्षी जिला एवं प्रखंडों को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर महापौर विभा कुमारी, उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार, नीति आयोग के प्रतिनिधि दिव्यांशु सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और आकांक्षी प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



