बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड क्षेत्र के सिंहपुर दियारा पंचायत स्थित झलाड़ी गांव में निर्मित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा प्राण- प्रतिष्ठा की शुरुआत कलश शोभायात्रा से किया गया। कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पंचायत के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए, कारी कोशी तट भिखना पंचायत के पकड़िया घाट पहुंचा। जहां युगल दो दम्पत्तियों में कन्हैया कुमार सिंह, सोनू सिंह द्वारा विद्वान पंडित ललन जी ,विकास जी और ओमप्रकाश जी के वैदिक मन्त्रोच्चारण से विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरण कर किया गया। जल भरण पश्चात, कलश शोभायात्रा डोभा मिलिक पंचायत के मैनमा गांव होते हुए यज्ञ स्थल सार्वजनिक बाबा बजरंगबली मंदिर परिसर पहुंच, कलश शोभायात्रा का समापन हुआ।

कलश शोभायात्रा में 108 कुमारी कन्याएं और महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक हिस्सा लिया। सूर्य की पौ फटती किरणों के साथ ही लाल, पीले नववस्त्र परिधानों से सुसज्जित कन्याओं और महिलाओं का आना जारी रहा और अपने-अपने कलश के लिए बेसब्री से इंतजार में डटी रहीं। कलश शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ रूपौली पुलिस निखिल दुबे के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के महिला और पुरुष जवानों के साथ सम्भाली गयी थी।

सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि बजरंगबली की प्रतिमा राजस्थान के सिकन्दरा से लाया गया है। जो लाल संगमरमर हस्त शिल्पकार द्वारा रचित और निर्मित है। वहीं बताया गया कि कलश शोभायात्रा के आगाज से इस प्राण- प्रतिष्ठा निमित्त विद्वान पंडितों द्वारा दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम और 48 घंटे के अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन रखा गया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon