PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना में पदस्थापित एसआई जगन प्रसाद सेवानिवृत्त हो गए । उन्हें पुलिस कप्तान ने अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर तथा शुभकामनाएं देते हुए विदा किया । नवगछिया जिला पुलिस के रंगडा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा के रहनेवाले जगन प्रसाद, 1999 में सिपाही के पद पर अपनी पुलिस विभाग में सेवा शुरू की थी तथा एसआई पद तक अपनी काबिलियत के बल पर पहुंचे थे। उनकी पहली नियुक्ति जहानाबाद हुई थी । इसके बाद वे अरवल, कटिहार, स्पेशल ब्रांच सहित अन्य सेवाएं दी थी । वे 2018 ई में एसआई के पद पर पहुंचे थे । पिछले साल 2 फरवरी को टीकापटी थाना में पदस्थापित हुए थे, यहीं से वे सेवानिवृत्त भी हुए ।
मौके पर उन्होंने बताया कि अब उनकी जिंदगी अपनी खेतीबाडी सहित अपने गांव-घर के लोगों की सेवा करने में बीतेगी । पुलिस में रहते उन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों की सेवा की है । दो पुत्रों एवं चार पुत्रियों का भरापुरा परिवार है । उनके सेवानिवृत्त होने पर टीकापटी के कन्हैया कुमार, मुखिया पति कालेश्वर मंडल, जैनेंद्र कुमार मंडल, संजय कुमार मंडल आदि ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे एक अच्छे एवं विचारवान व्यक्तित्व के स्वामी थे । हमेशा मुस्कुराकर सभी के साथ स्वागत एवं बातें करना उनकी दिनचर्या में शामिल था, जो पुलिस विभाग में कम ही देखा जाता है ।
Leave a Reply