PURNEA NEWS – स्वयंसेवी संस्था सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के पूर्णियाँ इकाई की प्रभारी सुषमा झा के नेतृत्व में समूह की सखियों द्वारा शहर के एक होटल में होली के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के सखियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।समूह की सखियों ने जय-जय भैरवी असुर भयाउनि गीत के पश्चात् अन्य गीत गाकर अपना एवं उपस्थित समुदाय का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर सखियों द्वारा गीत-संगीत का सफल एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के पूर्णियाँ इकाई की प्रभारी सुषमा झा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमलोगों ने होली मिलन समारोह आयोजित कर समाज में एकता एवं सौहार्द का वातावरण बनाने का संकल्प लिया। आज ही पालिटेकनिक चौक स्थित मन्दिर परिसर में सफाई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सफाई का कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को संदेश देना एक उद्देश्य था।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मकर संक्रान्ति मास में भी कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें अनाथालय एवं बृद्धाश्रम में सेवा आदि प्रमुख रहा।मौके पर पूर्णियाँ समूह की सखियों में श्रीमती साधना चौधरी, प्रतिभा झा, नूतन ठाकुर, लवली झा, अनिता झा, नूतन सिंह, नूतन झा, सुनीता सर्राफ, प्रीति सिंह, गौरी झा, नूतन मिश्रा, रश्मि राखी एवं अदिति के अतिरिक्त अन्य सखियाँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित लोगों के प्रति प्रभारी सुषमा झा ने आभार प्रकट किया।
गौरी कान्त झा
Leave a Reply