PURNEA NEWS/विमल किशोर सिंह – जन सुराज पार्टी अपने विस्तार कार्यक्रम के तहत अमौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पंचायत इकाई का गठन किया शुरू। सोमवार को अमौर प्रखंड के धुरपैली पंचायत में पंचायत इकाई का गठन किया। संगठन जिला मुख्य प्रवक्ता बायसी पूर्णिया विमल किशोर चौधरी के नेतृत्व में अमौर प्रखंड के धुरपैली पंचायत में जन सुराज पार्टी के पंचायत इकाई का गठन किया गया। साथ ही सैकड़ो लोगों को जन सुराज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाया। संगठन जिला प्रवक्ता विमल किशोर चौधरी के नेतृत्व में इस्लामपुर बलवा टोली में जन सुराज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें अन्य दलों से जुड़े हुए सैकड़ों लोगों ने जन सुराज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। बैठक में उपस्थित लोगों के बीच धुरपैली पंचायत अध्यक्ष पद पर रामभरोस हरिजन, पंचायत उपाध्यक्ष पद पर सरवर आलम वार्ड सदस्य एवं मो शाहिद आलम, महिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ललिता देवी का चयन करते हुए जिला को सूचना भेज दी गई है। बैठक में रामभरोस हरिजन, दीपक कुमार राय ,जितेंद्र पंडित, प्रदीप कुमार ,अशोक राय, मंहगू राम, सरवर आलम ,मो शाहिद आलम, मो इमरान ,सद्दाम, बबलू कुमार राय ,दरोगी राय, धर्मेंद्र कुमार ,विक्रम कुमार राय, विष्णु हरिजन, जीवनलाल विश्वास, पवन राय, मन्नू हरिजन, ललिता देवी ,आनंदी पंडित ,शिवनारायण पंडित, मीना देवी ,देवेंद्र कुमार राय ,कन्हाई हरिजन ,राजेंद्र कुमार राय ,पिंकी देवी ,भारती देवी, लक्ष्मी देवी, पवन कुमार राय, सरिता देवी, माला देवी ,गीत देवी ,उषा देवी, प्रसिद्ध देवी, अनीता देवी, निर्भय हरिजन, गणेश कुमार राय, दीपक कुमार, तारा देवी आदि मौजूद थे।
PURNEA NEWS/जन सुराज पार्टी की पंचायत इकाई का गठन

Leave a Reply