BIHAR POLITICS ; जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। किशोर ने नीतीश कुमार की बार-बार राजनीतिक पाला बदलने की आदत और सत्ता से चिपके रहने की मानसिकता को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार का हाल कुछ ऐसा हो गया है कि शरीर थक चुका है, दिमाग काम नहीं करता, लेकिन कुर्सी नहीं छोड़नी चाहिए।” उनका कहना था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें कुर्सी दे देते हैं, तो ठीक है, वरना लालटेन से ही काम चला लेंगे, क्योंकि उन्हें किसी भी हालत में सत्ता चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि इस चुनाव में नीतीश कुमार को ऐसा हटा दें कि वे न तो लालटेन पर लटक पाएं, न ही कमल पर बैठ सकें। किशोर ने यह भी कहा कि अगर जदयू को एक भी सीट मिलती है, तो नीतीश कुमार कहीं न कहीं सत्ता में बने रहेंगे, जो आने वाले पांच वर्षों तक बिहार की जनता के लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है।
BIHAR POLITICS ; प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तीखा हमला, सत्ता की भूख पर उठाए सवाल

Leave a Reply