SAHARSA NEWS अजय कुमार,सहरसा : बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत कांठो पंचायत स्थित मटिहानी गांव के वार्ड संख्या एक मे गत रविवार सुबह आग लगने से तीन लोगों का घर जलकर राख हो गया था। घटना के बाद मंगलवार को आरओ सह प्रभारी सीओ खुशबू कुमारी ने पंसस पारितोष कुमार अंशु और राहुल कुमार सिंह के मौजूदगी में तीनों अग्निपीड़ितों को बारह-बारह हजार का चेक प्रदान किया।
इस दौरान प्रभारी सीओ ने कही की अग्निकांड के पीड़ितों को चेक व एक-एक प्लास्टिक सीट दिया गया है। उन्होंने घर मे बिजली के तार को हमेशा दुरुस्त रखने की नसीहत दी। बताते चले कि बलवाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में गत रविवार को बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक घर मे आग लग गई थी। जिससे तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया था। इस अगलग्गी की घटना में लाखों रूपए की संपत्ति के नुकसान हुआ था।
Leave a Reply