PURNIA NEWS: हुड़दंगियों पर होगी कड़ी नजर, भवानीपुर में होली का उल्लास और शांति

पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे होली को आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाएं, जैसा कि पहले होता आया है। उन्होंने कहा कि भवानीपुर प्रखंड की पहचान आपसी भाईचारे के लिए है, और इस पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए।

इसके साथ ही, थानाध्यक्ष ने यह भी चेतावनी दी कि होली के दौरान किसी भी प्रकार की हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, उप मुख्य पार्षद मंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया मतिउरर रहमान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने होली को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon