PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: हुड़दंगियों पर होगी कड़ी नजर, भवानीपुर में होली का उल्लास और शांति

पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे होली को आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाएं, जैसा कि पहले होता आया है। उन्होंने कहा कि भवानीपुर प्रखंड की पहचान आपसी भाईचारे के लिए है, और इस पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए।

इसके साथ ही, थानाध्यक्ष ने यह भी चेतावनी दी कि होली के दौरान किसी भी प्रकार की हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, उप मुख्य पार्षद मंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया मतिउरर रहमान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने होली को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *