PURNIA NEWS : विधायक खेमका ने विधानसभा में उठाए पूर्णिया के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे

PURNIA NEWS : बिहार विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के सातवें दिन पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने सदन में क्षेत्र के विकास और यहां के श्रमिकों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने राज्य में कार्यरत लाखों सरकारी और गैर-सरकारी वाहन चालकों एवं संवाहकों की दशा सुधारने पर जोर दिया। विधायक खेमका ने सदन में आवाज उठाते हुए वाहन चालकों के लिए समयानुसार सम्मानजनक वेतन, चिकित्सा सुविधा, वर्दी, पारिवारिक सुरक्षा और शिक्षा के लाभ उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की। उन्होंने ईस्ट ब्लॉक में इमली टोला से झटहा गांव तक की कच्ची सड़क के पक्कीकरण का निवेदन भी किया। विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान विधायक ने विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और विद्यालयों में आउटसोर्सिंग द्वारा नियुक्त कर्मियों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन कर्मचारियों के मानदेय में कटौती, भुगतान में देरी और अधिक समय तक काम कराने जैसी मनमानियों पर रोक लगाने तथा संबंधित एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

तारांकित प्रश्न के माध्यम से श्री खेमका ने पूर्णिया मरंगा और सिटी बियाडा में उद्यमियों और कामगारों के लिए बैंक, डाकघर, स्वास्थ्य केंद्र तथा कैंटीन की व्यवस्था शीघ्र करने का आग्रह किया। साथ ही, डीएवी चौक और महेंद्रपुर चौक पर थाना स्थापित करने की मांग संबंधित मंत्री से की। उन्होंने कवैया पंचायत के महादलित टोला में सरकारी योजना के अनुसार सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के निर्माण हेतु याचिका भी सदन में प्रस्तुत की। अपनी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विधायक खेमका ने कहा, “विधानसभा में लाए जाने वाले जनहित के विषयों का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। 28 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में पूर्णिया के विकास संबंधी विषयों को सदन में रखकर शीघ्र समाधान कराने का मेरा सक्रिय प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *