SAHARSA NEWS,अजय कुमार : स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में गुरुवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गयी।इस मौक पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एन के झा सहित सभी प्राध्यापकों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि देश की आजादी की खातिर अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी से देश के युवाओ को प्रेरणा लेने की जरूरत है।उन्होंन युवाओं से कहा कि नेताजी के तरह ही प्रतिभावान बनाना चाहिए ताकि हम सभी अपने जीवन में एक सफल युवा के रूप में देश व राष्ट्र के लिए कुछ कर सके। उन्होंने कहा कि सफलता असफलता के स्तम्भ पर ही खड़ी होती है।असफलता से हमें घबराना नहीं चाहिए।आज के युवाओं के विचार धारा में जिस तरह बदलाव हो रहे हैं इसके लिए हर युवा को कम से कम एकबार नेता जी सुभाष चंद्र बोस के आदर्श जीवन से सीख ले उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है।ताकि देश का हर युवा राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर इस देश के विकास में अपना योगदान दें सकें। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रमुख डाॅ प्रियंका पांडेय डॉ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी और भारत माँ के आज़ादी के सपूत जिन्होंने जय हिंद का नारा दिया।उन्होंने सभी को नेताजी के जीवन से सीख लेने का संदेश दिया।जयंती समारोह बीएड विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार मिश्रा,नोडल अंशु कुमार गुप्ता,एलएड के विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर कुमार सिंह,महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जन समर्पक पदाधिकारी अभय मनोज, रंजय कुमार राजा, सुज्वल कुमार चौधरी ,राहुल कौशिक, श्रीनिवास, रंजन कुमार, सहित अन्य प्राध्यापक व महाविद्यालय के छात्राध्यापकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श जीवन से सीख लेने की बात कही।इस मौके पर महाविद्यालय के बीएड व डीएलएड के छात्राध्यापक सहित अन्य मौजूद थे।