ARARIA NEWS /प्रिंस( अन्ना राय)।भारत-नेपाल सीमा से सटे अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया थाना सीमा के समीप पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान अलग-अलग ब्रांड का 168 लीटर नेपाली शराब सहित दो बाइक को किया गया जब्त और थाना लाया गया, वही, तस्कर शराब व बाइक छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर शराब लेकर तस्कर बॉर्डर के रास्ते बसमतिया की ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने बाइक सवार दोनों तस्कर को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. वही, पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो 168 लीटर नेपाली शराब बरामद किया।
ARARIA NEWS ; अररिया के बसमतिया में पुलिस ने 168 लीटर नेपाली शराब और दो बाइक किया जब्त, तस्कर हुआ फरार

Leave a Reply