ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पाठशाला मैदान में मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मुकाबले में मंगलवार को ब्लैक कैट्स की टीम ने अल्फा फोर्ब्स की टीम को 9 रनों से हराया। वही, टॉस जीतकर अल्फा फोर्ब्स के कप्तान प्रमोद केड़िया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्लैक कैट्स की शुरुआत खराब रही और उनका पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर गिर गया। लेकिन राहुल संघाई ने 37 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली और चिराग जैन के साथ 72 रनों की अहम साझेदारी की। वहीं अंत में अमित केडिया ने सिर्फ 7 गेंदों में 24 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 15 ओवरों में 6 विकेट पर 181रनों का मजबूत स्कोर पहुंचा दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्फा फोर्ब्स को शुरुवाती दौर में झटके लगते रहे, जिससे उनकी स्थिति कमजोर होती गई। विनीत खेमानी ने शानदार 35 गेंदों में 81 रन बनाकर टीम को जीत की उम्मीद दी, लेकिन अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके और टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 172 रन ही बना पाई। वही, ब्लैक कैट्स की जीत के नायक बने मयूर दुगड़, जिन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट झटके और शानदार फील्डिंग करते हुए 4 महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े। वही, उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब गोलछा ग्रुप के विशाल गोलछा के द्वारा दिया गया।
ARARIA NEWS/फारबिसगंज में मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन-2 के दूसरे लीग मुकाबले में ब्लैक कैट्स ने अल्फा फोर्ब्स को नौ रनों से हराया

Leave a Reply