SAHARSA NEWS अजय कुमार ; बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद परिसर में जिलाध्यक्ष रुपम देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें दर्जनों पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य और मुखिया ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत भारत रत्न गुदरी झोपड़ी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के खगड़िया जिला संयोजक किरण देव यादव ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से 28 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित महा आंदोलन और अधिकार रैली में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
यादव ने इस अवसर पर कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को 2001 से एमएलए, एमपी और मंत्रियों की तरह चौथाई पेंशन का अधिकार मिलना चाहिए। इसके अलावा, पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और गांधी जी के सपनों को साकार करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और अगर इन मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो 2025 के चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत प्रतिनिधि 27 जनवरी को राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जनहित राजरानी एक्सप्रेस से पटना के लिए कूच करेंगे। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान पत्र और पुष्पमाला से सम्मानित भी किया गया।
जिलाध्यक्ष रुपम कुमारी ने कहा कि हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एकजुट होकर आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने में महती भूमिका निभानी चाहिए। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय यादव ने भी इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की और कहा कि सभी जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पटना पहुंचेंगे।
बैठक में जिले के संयोजक विनोद यादव, संरक्षक भूपेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी सरवन पोद्दार, मुकेश राम, कृष्ण कांत यादव, लाल बहादुर साह, ताराकांत विश्वास, रणवीर कुमार, नीलम देवी, अरहुल देवी, बेली देवी, दिलीप शर्मा, विजय पंडित सहित दर्जनों गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



