ARARIA NEWS : रामनवमी रथ यात्रा को लेकर आयोजक समिति के लोगों ने विधायक से मिलकर कार्यक्रम को लेकर किया विचार विमर्श
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज में आगामी 5 अप्रैल 2025 को निकलने वाली रामनवमी रथ यात्रा को लेकर आयोजक समिति के लोगों ने फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी से मिलकर कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया । वही, अधिक से अधिक संख्या में लोग इस रथ यात्रा में शामिल हो इसके लिए विधायक श्री केशरी ने कहा कि जनसंपर्क कर लोगो को इस यात्रा में शामिल किया जाए ।विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाय ताकि वो लोग भी अपने पंचायतों में जनसंपर्क करके इस महा रथ यात्रा में लोंगो को शामिल कर सके ।मौके पर भाजपा नेता मनोज झा,भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू,आयोजक समिति के प्रमुख मनोज सोनी,कोषाध्यक्ष डिम्पल चौधरी, मीडिया प्रभारी अंशु कन्नौजिया,राजा दास,राहुल यादव,सूरज चौधरी, बिट्टू साह सहित कार्यकर्ता मौजूद थे ।