PURNEA NEWS/आनंद यादुका : बलिया थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल हुए । थानाध्यक्ष श्री कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा सांप्रदायिक सौहार्द्र के वातावरण में त्योहार को मनाने का काम करें । उन्होंने कहा कि जहां जहां ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाती है वहां सौहार्दपूर्ण वातावरण में नवाज अदा किया जाय । इस मौके पर जहां भी मेला लगता है वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है । वैसे प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है । रामनवमी शोभा यात्रा के जुलूस में नियमों का पालन करना अनिवार्य है । जुलूस निकालने के लिए अनुमति की जरूरत है अनुमति के बिना किसी भी कीमत पर जुलूस नहीं निकाला जा सकता है । इसके साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपने-अपने विचार रखे । मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।