अररिया

ARARIA NEWS : अररिया में कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में कार्यकर्ताओं और कन्हैया के बाउंसर के बीच हुई जमकर मारपीट

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में रविवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस की ओर से पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा निकाली गई। यह यात्रा अररिया कॉलेज से शुरू होकर काली मंदिर होते हुए गाँधी आश्रम कांग्रेस कार्यालय तक पहुंची। जहां यात्रा सैकड़ों युवा और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। वही, इस यात्रा में अररिया पहुंचे कन्हैया कुमार ने राज्य में रोजगार की कमी को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है, तो एक साजिश के तहत उन्हें नशे की ओर धकेला जा रहा है। अगर नशाखोरी इसी तरह बढ़ती रही, तो समाज में हिंसा और अपराध में वृद्धि होगी।

वही, बताया जा रहा है कि अररिया में इस पदयात्रा के दौरान कन्हैया कुमार के बाउंसर की कुछ कार्यकर्ताओं से कहासुनी हो गई जिसमें बाउंसर ने कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की है। इसके बाद अचानक कन्हैया कुमार इस यात्रा को बीच में ही छोड़ कर दिल्ली के लिए रवाना हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान एक विधायक के कुछ रिश्तेदार कन्हैया के साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे। उनके बाउंसर ने सभी को रोकने की कोशिश की और इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों तरफ से धक्कामुक्की में कुछ कार्यकर्ता गिर गए। इसी दौरान आनन फानन में कन्हैया ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी और दिल्ली के लिए निकल गए। वहीं कांग्रेस नेताओं की मानें तो कन्हैया के पास दिल्ली से फोन आया था जिसकी वजह से वह यात्रा स्थगित कर दिल्ली चले गये।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *