पूर्णिया

SAHARSA NEWS : सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत की मुखिया रबीना खातुन की सदस्यता खतरे में

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सिटानाबाद दाक्षिणी के मुखिया रबीना खातून द्वारा योजना के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता को लेकर मुखिया पद से हटाने को लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.ग्राम पंचायत में संचालित 15 वीं वित्त,षष्टम वित्त, पंचम वित्त जिसमें छठ घाट योजना,शौचालय, स्ट्रीट लाइट,कुआं, मिट्टी, फाइबर ब्लॉक आदि योजना का क्रियान्वयन मुखिया रबीना खातून एवं उसका पति मो.सफाउद्दीन, पुत्र मो.आसिफ व अन्य उनके समर्थकों द्वारा बिना कार्य पूर्ण किये फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये की निकासी कर ली गई.इतना ही नही जिस योजना की जांच रिपोर्ट आने तक राशि निकासी पर रोक लगा दी गई थी. उसे बिना अनुमति के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी की मिलीभगत से बंद अकाउंट को खुलवाकर राशि निकाल भारी पैमाने पर गबन किया गया. उक्त पंचायत में सरकारी योजना के नाम पर भारी पैमाने पर राशि लूट से संबंधित मामला को पंचायत के वार्ड 14 निवासी अशोक तांती ने जिला से लेकर राज्य तक सप्रमाण आवेदन भेज जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी l उक्त परिवाद पत्र की जांच जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सिमरी बख़्तियारपुर, पूर्वी कोसी तटबंध कोपरिया के कार्यपालक अभियंता, जिला गुणवत्ता मॉनिटर जिला परिषद से कराई गई थी l उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर मुखिया रबीना खातून, तत्कालीन पंचायत सचिव पुलेंद्र यादव, पदस्थापित पंचायत सचिव शशि भूषण प्रसाद, तत्कालीन तकनीकी सहायक संतोष कुमार से स्पष्टीकरण की मांग करने पर जवाब कार्यालय में जमा कर दी गई थी l

जिसमे स्पष्टीकरण की जांच करने पर भारी पैमाने पर अनियमितता, राशि गबन,विरोधाभास प्रमाणित हुआ.उपरोक्त मामले को लेकर मुखिया रबीना खातुन द्वारा अपने कृत्यों एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन में असक्षम तथा उसमें निहित शक्तियों का दुरुपयोग किया गया.उक्त मामले को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा मुखिया पद से हटाये जाने के संदर्भ में बिहार पंचायत अधिनियम 2006 की कंडिका- 18 के उप कंडिका – 5 के तहत कार्रवाई हेतु आरोप पत्र गठित कर दिनांक-15 अप्रैल तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई हेतु भेजने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सिमरी बख़्तियारपुर को दिया है.उक्त मामले को लेकर गबन की राशि सेवानिवृत्त पंचायत सचिव पुलेन्द्र यादव के पेंशन की राशि से वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.पदस्थापित पंचायत सचिव शशि कुमार, तत्कालीन तकनीकी सहायक संतोष कुमार,तत्कालीन लेखपाल जूली कुमारी की संविदा सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *